19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृणमूल नेता शोभन चटर्जी प्रकरण: बैशाखी और रत्ना आमने-सामने, एक दूसरे के चरित्र पर जमकर उछाला कीचड

- रत्ना ने बैशाखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

2 min read
Google source verification
Kolka West Bengal

तृणमूल नेता शोभन चटर्जी प्रकरण: बैशाखी और रत्ना आमने-सामने, एक दूसरे के चरित्र पर जमकर उछाला कीचड

कोलकाता

तृणमूल नेता शोभन चटर्जी और उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी का विवाद अब एकदम निचले स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को बैशाखी बंद्योपाध्याय और रत्ना चट्टोपाध्याय ने एक दूसरे के चरित्र पर जमकर कीचड़ उछाला। बैशाखी ने रत्ना चट्टोपाध्याय पर अभिजीत गांगुली और देवाशीष नस्कर नामक दो युवकों से प्रेम करने का आरोप लगाया, वहीं रत्ना चटर्जी ने बैशाखी पर शोभन चटर्जी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया। दोनों ने एक दूसरे पर लगाए गए आरोप को प्रमाणित करने के लिए कुछ घटनाओं का जिक्र किया। बैशाखी ने कहा कि रत्ना, अभिजीत के साथ टेलीफोन पर हमेशा बातचीत करती रहती थीं। उसके साथ विदेश भ्रमण पर जाती थीं। बेटे के ट्यूटर देवाशीष नस्कर को साथ लेकर बेडरूम में बैठती थीं। रत्ना की इन हरकतों के कारण शोभन ने तलाक लेने का फैसला किया। इधर रत्ना चटर्जी ने कहा कि बैशाखी ने पैसे ऐंठने के लिए उसने शोभन चटर्जी को अपने प्रेमजाल में फांसा। एक समय ३००-३५० रुपए की साड़ी और इमीटेशन ज्वेलरी पहनने वाली महिला आज लाखों रुपए के सोने व हीरे के गहने, महंगी साड़ी और २४ घंटे मेकअप कर घूम रही हैं। एक प्रोफेसर का वेतन कितना है? क्या उस वेतन से करोड़ों रुपए के गहने खरीदना संभव है? ये सब पैसे कहां से आए? पैसे की खातिर बैशाखी मेकअप कर सडक़ पर घूम रही हैं। मेकअप कर सडक़ पर कौन खड़ा रहता है, यह सब कोई जानता है। बहुत पैसे कमा ली अब घर लौट जाए। रत्ना ने कहा कि पिछले साल दुर्गापूजा के समय जब वह लंदन में थी, तब बैशाखी ने पांच दिनों तक शोभन चटर्जी को घर नहीं लौटने दिया। सारा दिन-सारी रात अपने साथ लेकर घूमती रहीं। सप्तमी के दिन शोभन चटर्जी को साथ लेकर गंगा कुटीर में बैठी थीं। उनके बेटे के कुछ दोस्तों ने दोनों को देखा था। उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी उसे दी थी। बेटे ने टेलीफोन कर उन्हें यह बात बताई थी। फिर उन्होंने शोभन चटर्जी को फोन कर घर जाने को कहा था। रत्ना चटर्जी ने कहा कि शोभन चटर्जी ने बुधवार को उनके चरित्र पर झूठा लांछन लगाए थे। इसके लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। उनसे निपटने के बाद बैशाखी वंद्योपाध्याय के खिलाफ काकनी कार्रवाई करने की बात कही। अभिजीत गांगुली और देवाशीष नस्कर के प्रकरण पर सफाई देते हुए रत्ना चटर्जी ने कहा कि अभिजीत उनके चचेरे भाई स्स्नेहाशीष का दोस्त और उनका बिजनेश पाट्र्नर है। देवाशीष उनके बेटे को ट्यूशन पढ़ाता था। कुछ साल पहले ही शोभन चटर्जी ने सीईएससी में नौकरी दिलाई थी। पिछले साल उसकी शादी कराई गई। अगर शोभन चटर्जी को शक होता कि मेरा उसके साथ अवैध संबंध है तो उसे नौकरी नहीं दिलाते।
शोभन चटर्जी से संबंध पर सफाई देते हुए बैशाखी बंद्योपाध्याय ने कहा कि वह उनकी दोस्त है। इसके अलावा उनके साथ कोई संबंध नहीं है। दोस्त होने के नाते शोभन के बुरे दिन में उनके साथ खड़ा होकर उन्होंने दोस्ती का फर्ज निभाया है। मीडया के कैमरे के सामने बैशाखी फफक कर रो पड़ी। उसने कहा कि शोभन के इस्तीफे को लेकर उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। उसे काल बैशाखी की संज्ञा दी जा रही है। इसको लेकर वह काफी दुखी है। इससे अधिक दुखी वह उसे शोभन चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर है। बैशाखी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुनिया वाले चाहे जो भी कहे वे शोभन चटर्जी को अकेले नहीं छोड़ेंगी।