
कोलकाता
पूर्व बर्दवान जिले के रानीगंज इलाका स्थित केनरा बैंक की शाखा से सशस्त्र डकैतों ने गुरूवार दिनदहाड़े लगभग 24 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस थाने के करीब स्थित बैंक में दिन के उजाले में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता एवं इलाके की लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। दोपहर ठीक लगभग 1:00 बजे डकैती की यह वारदात हुई। घटना के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। रानीगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में नाकाबंदी कर छापेमारी शुरू की गई।
रानीगंज इलाका झारखंड से सटा हुआ है। इसलिए डकैतों के झारखंड भाग जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस वारदात के समय बैंक में उपस्थित सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
-----
सीसी टीवी का Hard disk ले भागे हैं डकैत
पुलिस सूत्रों के अनुसार डकैत जाते समय बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड Hard disk भी अपने साथ ले गए हैं। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि वारदात में पेशेवर बैंक डकैतों का हांथ है। रानीगंज थाने के एक अधिकारी से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पेशेवर बैंक डकैत ही लूट के बाद सीसी टीवी का हार्ड Hard disk ले भागते हैं। पुलिस का अनुमान है कि रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं मिला था।
-----
छह डकैतों ने की वारदात
बैंक सूत्रों के अनुसार डकैत छह की संख्या में थे। उनमें से चार बैंक के अंदर घुसे थे। दो बाहर में गाड़ी खड़ा कर खड़े थे। रुपए लूटने के बाद सभी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले।
----
यूं दिए वारदात को अंजाम
बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया है कि चार डकैत ग्राहक के वेष में बैंक के अंदर घुसे। चारों बातचीत करने के बहाने मैनेजर के कक्ष में घुसे। पहले ने हथियार का भय दिखा कर उनसे वॉल्ट की चाबी मांगी। मैनेजर ने मना किया तो उसे मारना-पीटना शुरू कर दिए। मैनेजर को मारपीट कर वॉल्ट की चाबी ले ली। फिर हथियार की नोंक कर सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना कर पैसे लूट कर चंपत हो गए।
Published on:
23 Feb 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
