19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैरकपुर: 122 भाजपा समर्थक गिरफ्तार, फिर रिहा

- पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसडीओ को ज्ञापन देने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

बैरकपुर: 122 भाजपा समर्थक गिरफ्तार, फिर रिहा

बैरकरपुर. उत्तर चौबीस परगना की बैरकपुर जिला भाजपा की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसडीओ को ज्ञापन देने जाने से रोके जाने पर गुरुवार को पुलिस से भाजपा समर्थक भिड़ गए। पुलिस से हाथापाई हुई। पुलिस ने १२२ बीजेपी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों जिला के इच्छापुर और बसुदेवपुर स्थित भाजपा कार्यालय को तोडऩे, भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाने और उनपर हमले के विरोध में भाजपा के जिला अध्यक्ष अहिंद्र नाथ बसु, प्रदेश भाजपा नेता एवं बैरकपुर के प्रभारी उमेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष उमा सिंह, अशोक दास, संजीव बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता बैरकपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे जहां से उनका एसडीओ को ज्ञापन देने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। पुलिस ने सभी को रोक दिया। जिला महासचिव फाल्गुनी पात्र, बिनोद गोंड, अरिंदम दे महिला मोर्चा अध्यक्ष अपर्णा बल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुप्रियो दे, प्रतीक कुमार गुप्ता, रवींद्र कश्यप, उमाशंकर सिंह, अशोक दास, अंकित साव सहित 122 लोगों को गिरफ्तार कर टीटागढ़ थाना ले गई।

भाजपा नेता उमेश राय ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि पार्टी ऐसे ही नर्हं गणतंत्र बचाओ यात्रा कर रही है, पूरे बंगाल में सत्ताधारी पार्टी किसी को बोलने तक नही दे रही है। विरोध करने पर पुलिस झूठे मामलों में फंसा रही है।
देर शाम टीटागढ़ थाने से सभी 122 लोगों को रिहा किया गया। इसके बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने ब्रह्मस्थान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति तक पदयात्रा की।