26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम होगा एप्प चालित कैब का बेस फेयर, सरचार्ज भी

- कैब कंपनियों ने राज्य परिवहन विभाग के प्रस्ताव को स्वाकीरा

2 min read
Google source verification
Kolkata West bengal

कम होगा एप्प चालित कैब का बेस फेयर, सरचार्ज भी

कोलकाता

कोलकातावासियों के लिए अच्छी खबर! एप्प चालित कैब कंपनियों ने बेस फेयर के साथ सरचार्ज में कटौती संबंधी राज्य परिवहन विभाग के प्रस्ताव को लगभग मान लिया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो कैब का बेस फेयर 60 रुपए से कम होकर 40 रुपए हो जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं सरचार्ज भी कम हो जाएगा। कैब कंपनियां ४५ प्रतिशत से अधिक सरचार्ज नहीं ले सकेंगी। सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोई सरचार्ज नहीं लगेगा। अगर ऐसा हुआ तो सरचार्ज के नाम पर यात्रियों से लूट बंद हो जाएगी। राज्य परिवहन विभाग सूत्रों के अनुसार कोलकाता में सेवा दे रहीं दो एप्प चालित कैब कंपनियों में से एक ने उक्त प्रस्ताव को मानने की सहमति जता दी है। कंपनी का कहना है कि उसे लक्जरी टैक्सी के बराबर बेस फेयर मंजूर है। सरचार्ज पर भी कंपनी राजी है। उल्लेखनीय है कि सरचार्ज के नाम पर उक्त कंपनियां यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही है। कई यात्रियों ने इस दिशा में राज्य परिवहन विभाग का ध्यान आकृष्ट किया था। इसके बाद परिवहन विभाग सक्रिय हुआ था। इससे पहले दिल्ली में भी कैब कंपनियों के किराये को लेकर बवाल हुआ था। सरकारी हस्तक्षेप के बाद वहां किराया नियंत्रित हुआ था। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग भी इस दिशा में सक्रिय है।

---------------------------------

दुर्गापुर में डिवाइडर से टकराई गाड़ी, 1 की मौत

कोलकाता
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर चौकी संलग्न 2 नं. राजमार्ग पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए। मृतक का नाम नयन दे(24) एवं घायलों के नाम संग्राम चक्रवर्ती(25) और अनिल कुमार(25) है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक गाड़ी पर तीन लोग बर्दवान से आसनसोल की ओर जा रहे थे।2 नम्बर रामजमार्ग पर पहुंचते ही चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और वह राजमार्ग पर स्थित डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी चला रहे युवक नयन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की वजह से इलाके में यातायात सेवा प्रभावित हो गई। घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने सडक़ पर पड़े दुर्घटनाकारी वाहन को जब्त कर लिया और यातायात सेवा स्वाभाविक हुई।