
काउंटर से टिकट बुक कराने पर भी वैकल्पिक ट्रेन समायोजन योजना का लाभ
नई दिल्ली
रेलवे ने अपने आरक्षण फॉर्म में संशोधन किए हैं, जिससे काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को भी वैकल्पिक ट्रेन समायोजन योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इस योजना का लाभ ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही मिलता है। प्रतीक्षा सूची में शामिल यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलाने और उपलब्ध स्थान का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 2015 में ऑल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम विकल्प की शुरुआत की गई थी। यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्री वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म टिकट चुन सकते हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार अब संशोधित आरक्षण फॉर्म में यात्रियों को विकल्प योजना चुनने का मौका दिया जाएगा। वह इसे प्राथमिकता दे रहे हैं या नहीं इसके लिए उन्हें फॉर्म पर दिए गए कॉलम में यस या नो भरना होगा। यदि यात्री विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 12, 24 या 48 घंटे के भीतर रवाना होने वाली वैकल्पिक ट्रेन पर मार्क करना होगा। यात्रियों को आरक्षण फॉर्म पर आधार नंबर का उल्लेख करने का विकल्प भी दिया गया है।
------------------------------
रेलवे ने जारी की यात्रियों के सामान ले जाने की सीमा सूची
कोलकाता
भारतीय रेलवे की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए सामान ले जाने की सीमा तय कर उसकी सूची जारी की गई है। यात्रियों के सामानों में सूटकेस या ट्रंक (100सेमी लम्बाई, चौड़ाई 60सेमी व ऊंचाई 25 सेमी) तक मान्य होगी। अगर किसी भी यात्री का सामान इससे अधिक होता हो तो उस यात्री को अपना सामान बुक करके ले जाना होगा।
क ौन से श्रेणी के यात्री ले जा सकते हैं कितना सामान :
श्रेणी सामान (प्रति व्यक्ति) अधिकतम सामान
एसी प्रथम 70 किलो 150 किलो
एसी टू टियर 50 किलो 100 किलो
एसी थ्री टियर 40 किलो 40 किलो
स्लीपर क्लास 40 किलो 80 किलो
दिवतीय श्रेणी 35 किलो 70 किलो
मरीज के साथ जा सकता है ऑक्सीजन सिलेंडर
अगर कोई मरीज यात्रा कर रहा है व उसे ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की छूट रहेगी। उन्हें इसके लिए मेडिकल प्रमाणपत्र साथ लेकर चलना होगा।
अधिक सामान होने पर 6 गुणा जुर्माना
अगर किसी भी यात्री का सामान तय की गई सीमा से अधिक होता है तो उसे कुल 6 गुणा जुर्माना देना होगा। मालूम हो कि न्यूनतम जुर्माना 50 रुपए है।
Published on:
01 Jun 2018 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
