
बंगालः सुविधाओं से लैस हुआ बराकर स्टेशन
बराकर
बराकर स्टेशन परिसर में बुधवार को केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आठ लाख की लागत से सुलभ शौचालय का शिलान्यास किया तथा प्रथम श्रेणी पुरुष महिला विश्रामालय का उद्घटान किया। इस दौरान आसनसोल के डीआरएम पी के मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बराकर स्टेशन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय पोद्दार मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ने मंत्री बाबुल सुप्रियो की अगवानी की। सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल के विकाश के लिए हमने कई कार्य किया । जिसका एक उदाहरण आज आप लोगो के सामने है। बराकर स्टेशन के बाहर यात्री सुलभ शौचालय जिससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की समस्या का निपटारा होगा । जो एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके रख रखाव का जिम्मा एजेंसी के माध्यम से होगा। बराकर स्टेशन में बने नये पुल से हो रही असुविधा को लेकर बगल में रैम्प बनाने के लिए रेल को कहा गया है। जिसपर इंजीनियरिंग विभाग को कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सभी जगहों पर रोड़ा अटकाया जाता है। मौके पर बराकर चेम्बर ऑफ कामर्स की ओर से सांसद को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बराकर गुडशेड रोड में रेल की ओर से रास्ते को बंद करने का निर्णय लिया जो जनता के हित में नहीं है। जिसे रोका जाय। बराकर कल्याणेश्वरी रोड से शीतला मंदिर तक एक बाईपास का निर्माण किया जाए जिससे बराकर बाजार से बड़े वाहनों का आवागमन हो सके। वही बराकर स्टेशन में बैद्यनाथ धाम रांची इंटरसिटी का ठहराव पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पुन: बराकर होकर चलाने सहित जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज के ठहराव की मांग की।
Published on:
31 Jan 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
