
WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021- महिला उम्मीदवार ने मांगी चुनाव प्रचार के लिए 1 महीने की छुट्टी
BENGAL ELECTION NEWS 2021-कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्वी बदर््धमान की आउसग्राम विधानसभा रिजर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार कलिता मांझी ने चुनाव प्रचार के लिए 1 महीने की छुट्टी मांगी है। जबकि बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक होने वाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने में चुनाव प्रचार में अभी से ही लग गए हैं। इसी कड़ी में आउसग्राम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कलिता मांझी ने 1 महीने के लिए छुट्टी मांगी। दरअसल वह डोमेस्टिक हेल्पर (मेड) है जिसे चुनाव प्रचार पर जाने से पहले कई घरों में काम निपटाना करफिर कैंपेनिंग के लिए जाना होता है। पूर्वी बदर््धमान जिले के एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली कलिता आउसग्राम रिजर्व सीट से चुनावी मैदान में है। उनका कहना है कि उन्होंने प्राइमरी तक पढ़ाई पूरी नहीं की शादी के बाद आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। उनके पति प्लबंर हैं और घर चलाने में मदद देने के लिए कलिता मेड का काम करती हैं। भाजपा की सक्रिय सदस्य कलिता ने हाल ही पंचायत चुनाव भी लड़ा। जब आउसग्राम सीट से गुरुवार को भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया तो कलिता की जिंदगी बदली। अगर कलिता चुनाव जीतती है तो विधायक होंगी।
----
2016 में 87.7 फीसदी वोटिंग
2016 में इस सीट पर 87.7 फीसदी वोटिंग हुई थी। कलिता का कहना है कि घर के कमजोर आर्थिक हालात से ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाईं। अगर वह चुनाव जीतती हैं तो गरीब बच्चों को पढ़ाई के अवसर देने के लिए कोशिश करेगी। 2016 में औसग्राम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के अभेदानंद थंडर ने सीपीआई-एम के बासुदेव मेटे को 6252 वोटों से हराया था। 2016 विधानसभा चुनाव सूची के अनुसार औसग्राम विधानसभा क्षेत्र में 2,24,595 वोटर्स में 1,15,166 पुरुष 1,09,429 महिला वोटर्स हैं।
Published on:
20 Mar 2021 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
