21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगालः पूर्व न्यायाधीश अभिजीत तमलुक से मैदान में

भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने अधिकतर नए और कुछ पुराने चेहरों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से आए नेताओं पर दांव खेला है। नए चेहरों में पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय और विधायक अग्निमित्रा पॉल शुमार हैं। भाजपा ने टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में लौटे सांसद अर्जुन सिंह को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से और तृणमूल से आए तापस रॉय को कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बंगालः पूर्व न्यायाधीश अभिजीत तमलुक से मैदान में

बंगालः पूर्व न्यायाधीश अभिजीत तमलुक से मैदान में

तृणमूल से आए तापस को कोलकाता उत्तर और अर्जुन सिंह को बैरकपुर से मिला टिकट
सांसद दिलीप घोष और देवश्री चौधरी का बदला क्षेत्र
भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी
भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने अधिकतर नए और कुछ पुराने चेहरों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से आए नेताओं पर दांव खेला है। नए चेहरों में पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय और विधायक अग्निमित्रा पॉल शुमार हैं। भाजपा ने टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में लौटे सांसद अर्जुन सिंह को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से और तृणमूल से आए तापस रॉय को कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अर्जुन सिंह तृणमूल से भाजपा में शामिल होकर पिछले लोकसभा चुनाव में बैरकपुर से पहली बार संसद पहुंचे थे। इसके अलावा भाजपा ने रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण से और दिलीप घोष को मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से हटाकर बर्दवान दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है।
नए चेहरे में शामिल न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को तमलुक और अग्निमित्रा पॉल को दिलीप घोष की जगह मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
--
लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार
कलकत्ता उत्तर तापस राय
बैरकपुर अर्जुन सिंह
तमलुक-जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय
जलपाईगुड़ी जयन्त राय
दार्जिलिंग राजू बिष्ट
रायगंज कार्तिक पाल
जंगीपुर धनंजय घोष
कृष्णनगर राजमाता अमृता राय
दमदम शीलभद्र दत्त
बारासात स्वप्न मजूमदार
बसीरहाट रेखापात्रा
मथुरापुर अशोक पुरकाइत
कोलकाता दक्षिण देवश्री चौधरी
उलबेड़िया अरूण उदय पाल चौधरी
श्रीरामपुर कबीर शंकर बोस
आरामबाग अरूप कान्ति दीगर
मिदनापुर अग्निमित्रा पाल
बर्दवान दुर्गापुर दिलीप घोष
बर्दवान पूर्व असीम कुमार सरकार