
बंगालः पूर्व न्यायाधीश अभिजीत तमलुक से मैदान में
तृणमूल से आए तापस को कोलकाता उत्तर और अर्जुन सिंह को बैरकपुर से मिला टिकट
सांसद दिलीप घोष और देवश्री चौधरी का बदला क्षेत्र
भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी
भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने अधिकतर नए और कुछ पुराने चेहरों के अलावा तृणमूल कांग्रेस से आए नेताओं पर दांव खेला है। नए चेहरों में पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय और विधायक अग्निमित्रा पॉल शुमार हैं। भाजपा ने टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस से पार्टी में लौटे सांसद अर्जुन सिंह को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से और तृणमूल से आए तापस रॉय को कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अर्जुन सिंह तृणमूल से भाजपा में शामिल होकर पिछले लोकसभा चुनाव में बैरकपुर से पहली बार संसद पहुंचे थे। इसके अलावा भाजपा ने रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी को कोलकाता दक्षिण से और दिलीप घोष को मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से हटाकर बर्दवान दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है।
नए चेहरे में शामिल न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को तमलुक और अग्निमित्रा पॉल को दिलीप घोष की जगह मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।
--
लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार
कलकत्ता उत्तर तापस राय
बैरकपुर अर्जुन सिंह
तमलुक-जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय
जलपाईगुड़ी जयन्त राय
दार्जिलिंग राजू बिष्ट
रायगंज कार्तिक पाल
जंगीपुर धनंजय घोष
कृष्णनगर राजमाता अमृता राय
दमदम शीलभद्र दत्त
बारासात स्वप्न मजूमदार
बसीरहाट रेखापात्रा
मथुरापुर अशोक पुरकाइत
कोलकाता दक्षिण देवश्री चौधरी
उलबेड़िया अरूण उदय पाल चौधरी
श्रीरामपुर कबीर शंकर बोस
आरामबाग अरूप कान्ति दीगर
मिदनापुर अग्निमित्रा पाल
बर्दवान दुर्गापुर दिलीप घोष
बर्दवान पूर्व असीम कुमार सरकार
Published on:
24 Mar 2024 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
