
Unemployment in Bengal : बंगाल सरकार के पास बेरोजगारों का कोई हिसाब नहीं- भाजपा
राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को सरकार नहीं देती युवाश्री के तहत भत्ता- शमिक भट्टाचा्य
कोलकाता
कोरोना काल से पश्चिम बंगाल में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर धीरे-धीरे राजनीति गरमाने लगी है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा बेरोजगारी का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रही है। इस क्रम में ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए प्रदेश भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का कोई हिसाब नहीं है। उसे मालूम नहीं है कि राज्य में कितन युवा बेरोजगारहैं। सरकार की युवाश्री य़ोजना के तहत बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए राज्य के 35 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन राज्य सरकार ने सिर्फ एक लाख युवाओं को युवाश्री योजना के तहत भत्ता दे रही है। बाकि युवाश्री के तहत भत्ता पाने के लिए आवेदन करने वाले 34 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही है, जो बेरोजगार हैं।
Published on:
30 Dec 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
