
कोलकाता. पूरी दुनिया में अपनी सभ्यता-संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात बंगाल आज सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी के कारण बेहाल हो गया है और प्रदेश में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रही। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह टिप्पणी की। इस दौरान गीतों के माध्यम से पंचायत चुनाव प्रचार के लिए एक सीडी भी जारी की गई। मुकुल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बंगाल लहूलुहान, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रियों को कुछ नहीं दिख रहा। बंगाल में 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाजपा सहित तमाम विरोधी दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर नामांकन भरने के दौरान हो रहे हिंसक हमलों पर मुुकुल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंसा का माहौल बनाकर भाजपा व विरोधी दलों के साथ-साथ जनता को आतंकित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने के दौरान गाडिय़ों से खींच कर मारा जा रहा है। हालात इस कदर बेकाबू है कि कलेक्टर का दफ्तर तक सुरक्षित नहीं और प्रशासन पंगु बनकर रह गया है। प्रदेश के वीरभूम, उत्तर-दक्षिण 24 परगना, बद्र्धमान, मालदा, पुरूलिया, बांकुड़ा, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर और मुर्शीदाबाद सहित अनेक जिलों में तृणमूल कांग्रेस के गुंडे गोलीबारी, बमबारी करने के साथ
हथियार लेकर चल रहे हैं और खुलकर उसका उपयोग विरोधी दलों पर कर रहे हैं। मुकुल ने कहा कि बांकुड़ा में नामांकन-पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अजीत मुर्मू की हत्या के विरोध में पार्टी महासचिव राजू बनर्जी जब पार्टी पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करने उनके दफ्तर गए, तो तृणमूल के गुंडों ने उन पर हमला कर दिया। पत्रकार सम्मेलन में मौजूद बनर्जी ने तृणमूल की गुंडावाहिनी के हमले में घायल अपने हाथ को दिखाते हुए कहा कि न पुलिस, न प्रशासन नाम की कोई चीज है केवल अराजक तत्वों का बोलबाला है।
नामांकन तारीख बढ़ाने की मांग
मुकुल ने कहा कि चुनाव आयोग से डीएम और चुनाव आयोग दफ्तर के साथ ऑनलाइन नामांकन-पत्र दाखिल करने की व्यवस्था के अलावा नामांकन की अंतिम तारीख 9 अप्रैल से आगे बढ़ाने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण में गई है और सोमवार को फैसला आएगा। उन्हें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट बंगाल के लोकतंत्र को बचाने के निर्देश देगी। पत्रकार सम्मेलन के बाद मुकुल के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को ताजा हालात से अवगत कराने के लिए रवाना हुआ। मुकुल ने कहा कि जिस बंगाल में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे और ज्योति बसु जैसे कुशल प्रशासक के नेतृत्व में लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रही, उसी प्रदेश में आज गणतंत्र की हत्या की जा रही। उल्लेखनीय है कि 1975 में आपातकाल की घोषणा का मसौदा तैयार करने व बंगाल में नक्सलवाद को कुचलने में सिद्धार्थ शंकर की अहम भूमिका थी।
43 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
इस दौरान मुकुल के समक्ष बांकुड़ा और हाड़वा (उत्तर 24 परगना) के 43 लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
गीतों से करेंगे पंचायत चुनाव में प्रचार
पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से प्रचार के लिए महानगर निवासी गायक पीलू भट्टाचार्य के गीतों की सीडी को भी इस मौके पर जारी किया गया।
Published on:
07 Apr 2018 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
