13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल: कर्ज से परेशान आलू किसान ने की आत्महत्या

- अच्छी हुई थी पैदावार, पर नहीं मिली थी उचित कीमत

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata West Bengal

बंगाल: कर्ज से परेशान आलू किसान ने की आत्महत्या

कोलकाता

आलू की उचित कीमत नहीं मिलने से मायूस पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम गुलाम अम्बिया मल्लिक (40) बताया जा रहा है। जमालपुर थाना क्षेत्र के पचरा सरकार डांगा इलाका निवासी गुलाम शुक्रवार रात गांव के नजदीक एक परित्यक्त मकान में फंदे से लटका पाया गया। गुलाम की पत्नी कलिमा का कहना है कि उसके पति ने खेती के लिए बैंक से लगभग ३ लाख एवं महाजन से भी मोटी रकम कर्ज लिया था। बीडीओ सुब्रत मल्लिक ने बताया कि उन्हें एक किसान की मौत की खबर मिली है। पता चला है कि किसान का शव फंदे से लटका मिला है। मौत के कारण के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गुलाम ने पिछले साल बैंक एवं महाजन से कर्ज लेकर 15 बीघा जमीन पर आलू की खेती की थी। 1200 बोरा आलू का उत्पादन हुआ था। 200 बोरा आलू गुलाम ने उसी समय बेच दिया था। बाकी 1000 बोरा आलू इलाके के कोल्ड स्टोरेज में रखा था। वहां से फिर एक बार 200 बोरा आलू बेचा था। बाकी आलू पड़ा हुआ था। नया आलू आने के बाद कोल्ड स्टोरेज की तरफ से पुराने आलू को नीलामी में बेच दिया गया। नीलामी में आलू 40-50 रुपए प्रति बोरे की दर से बिका। इस प्रकार उसे भारी नुकसान हुआ था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि बैंक और महाजन का ऋण वह कैसे चुकता करे। वह मायूस रहता था। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे वह घर से निकला। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी देर खोजबीन के बाद गांव से सटे परित्यक्त मकान में वह फंदे से लटका मिला।