19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL—इस बार सावन में 4 सोमवार, सावन शुरू, पहला सोमवार आज

रक्षा बंधन के दिन 22 अगस्त को होगा समापन

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL---इस बार सावन में 4 सोमवार, सावन शुरू, पहला सोमवार आज

WEST BENGAL---इस बार सावन में 4 सोमवार, सावन शुरू, पहला सोमवार आज

BENGAL NEWS-कोलकाता. वैश्विक महामारी कोविड-19के संक्रमण काल में रविवार सावन शुरू हो गया जबकि श्रावण का पहला सोमवार 26जुलाई को पड़ेगा। सनातनी पंचांग के अनुसार चौथे महीने आषाढ़ मास की पूर्णिमा जिसे गुरु पूर्णिमा कहा जाता है के बाद ही श्रवण का महीना प्रारम्भ होता है। इस बार सावन महीने में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे जिसमें पहला सोमवार 26 जुलाई को है। श्रावण मास पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगा जो इस बार 22 अगस्त को है। इससे पहले श्रावण महीने का अंतिम सोमवार 16 अगस्त को है। शास्त्रों में अत्यंत पवित्र बताए गए सावन के महीने का शिव भक्तों को सदा इंतजार रहता है। हालांकि इस बार कोविड के मद्देनजर सावन की पहली सोमवारी पर भूतनाथ मंदिर बंद रहेगा। सावन में महानगर के अन्य मंदिरों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा। उधर बड़ाबाजार निवासी ज्योतिष प्रभाकर प्रवासी राजस्थानी डॉ. राकेश व्यास ने रविवार को सावन के बारे में पत्रिका को कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो भगवान की पूजा कभी भी की जा सकती फिर हर पूजा के लिए एक विशेष समय निर्धारित होता है। सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है।इस महीने रुद्राभिषेक, जलाभिषेक आदि से भोलानाथकी विशेष पूजा की जाती है। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन शिव की पूजा और अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता हैं। सावन के महीने को शिव पूजा के लिए उत्तम मास माना गया है। व्यास ने बताया कि श्रावण मास के अंत में 22 अगस्त को पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन है। इस दिन सुबह 6.12 तक भद्रा मानी गई है इसके बाद पूरे दिन रक्षा बंधन का मुहूर्त है।
------

ये हैं सावन के 4 सोमवार
पहला सावन सोमवार26 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार 2 अगस्त
तीसरा सावन सोमवार 9 अगस्त
चौथा सावन सोमवार16 अगस्त........