18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata : जेब कतरों से रहे सावधान, हो सकती है जेब खाली

-चिडिय़ाखाना से 2 पॉकेटमार गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata : जेब कतरों से रहे सावधान, हो सकती है जेब खाली

Kolkata : जेब कतरों से रहे सावधान, हो सकती है जेब खाली


कोलकाता (Kolkata)

कोलकाता पुलिस ने लोगों को नए वर्ष के मौके पर घूमने के दौरान पॉकेटमारों से सवाधान रहने को कहा है। क्योंकि पॉकेटमार हाथ की सफाई देखा देकर निकल जाते हैं। इस गैंग में महिला और बच्चे भी शामिल है। खासतौर पर ये लोग मेट्रो स्टेशन, चिडिय़ाखाना, विक्टोरिया मेमोरियल, साइंस सिटी, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर काफी सक्रिय है। आपका ध्यान भटका कर या फिर आपकी लापरवाही का फयादा उठाकर ये लोग हाथ साफ कर सकते हैं।

चिडिय़ाखाना से 2 जने गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस की खुफिया विभाग (डीडी) ने चिडिय़ाखाना से दो पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है। इसमें १ महिला है। इनके नाम अभिषेख दत्ता (20) और रोशनी पांडे (20) है। ये दोनों नेताजीनजर थाना अन्तर्गत विद्यासागर कॉलोनी जादवपुर के रहने वाले हैं। सोमवार को डीडी विभाग इन दोनों को चिडिय़ाखान में पकड़ा। इन लोगों से पूछताछ करने के बाद इनकी तलाशी ली गई। महिला के पास से 6 महिला पर्स व अभिषेक के पास से मोबाइल फोन बरमाद किया गया। इस संबंध में इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने भादवि की धारा 379 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मंगलावर को इन लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।