
भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटी खाने की सामग्री,भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटी खाने की सामग्री,भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटी खाने की सामग्री
भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बांटी खाने की सामग्री
- अनाथालय के बच्चे व महिलाओं के चेहरे पर खुशी
कोन्ननगर स्थित सत्य भारती भवन में जाकर बांटी समाग्री
हावड़ा
श्री भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से होली के अवसर पर अनाथ बच्चों व महिलाओं के बीच होली की सामग्री के साथ खाने पीने की चीज बांटी गई। कोन्ननगर स्थित सत्य भारती भवन में अनाथ बच्चों के चेहेरे पर मुस्कान लाने के लिए ट्रस्ट की ओर से यह कदम उठाया गया। इनमें बच्चों को भुजिया,बिस्कुट,पीने का पानी, गुलाल रंग, पिचकारी, पेन्सिल, पेन, रबर, कॉपी सहित अन्य सामान शामिल है। बच्चे व महिलाएं काफी खुश दिखी। श्री भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख श्रीचंद मारू, श्रीराम मारू, मंजू देवी मारू, पूनम मारू एंव सौरव अग्रवाल, मनोज चिरानिया, शैलेश-पायल कोठारी, रशमी-जतिन जैन शामिल रहे। श्रीचंद मारू ने कहा कि मन में होली की बात आई तो मुझे इनका ध्यान आया मैं सीधे अनाथालय पहुंचा।
Published on:
10 Mar 2020 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
