
भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर किया वस्त्र वितरण
भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट ने मकर संक्रांति पर किया वस्त्र वितरण
हावड़ा
श्री भैरव बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर रिसड़ा क्लब में मंगलवार सुबह जरूरतमंदों को नई साड़ी व कंबल वस्त्र वितरित किए गए। सेवाकार्य में ट्रस्टी श्रीचंद मारु, श्रीराम मारु, मंजू देवी मारु व पूनम मारु सहित कमल प्रसाद साव, विष्णु प्रसाद साव, चिरंजीत साव, कृष्णा प्रसाद, सौरव अग्रवाल सहित रिसडा क्लब के सदस्य जुटे रहे। श्रीचंद मारु ने कहा कि ट्रस्ट का काम समय समय पर लोगों की सेवा करना है। सेवा के लिए ही मकर संक्रांति के दिन का चयन किया गया। हमने जरूरतमंदों की सेवा से इसकी शुरुआत की। श्रीराम मारु ने बताया कि 200 जनों को साड़ी व कंबल दिए गए। रिसड़ा हेस्टिंग घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर चाय, खिचड़ी की व्यवस्था की गई। रिसड़ा के गंगा घाट में आने वाले साधु-संत, वृद्ध महिलाओं व बच्चों को भोजन कराया गया।
Published on:
14 Jan 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
