
शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता
शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता
- आज सुबह बीएसएफ की ओर से शव निवास पर लाया जाएगा
हावड़ा
जम्मू व कश्मीर में भारत की नियंत्रण रेखा पर तैनात शहीद विनय प्रसाद(३१)का शव गुरुवार की सुबह डबसन रोड स्थित उनके निवास पर लाया जाएगा। शहीद के पिता पुनित प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे का शव बुधवार की आधी रात को आ जाएगा। जिसे पहले बीएसएफ हेडक्वाटर्स लाया जाएगा। वहां से सुबह नौ बजे हावड़ा लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विनय वर्ष २०११ में ही बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वर्ष २०१३ में उसकी पोस्टिंग मेघालय हुई थी। उसमें देश की सेवा भाव कूट कूट कर भरा हुआ था। वह जोशीला देशभक्त था।
शहीद के घर बुधवार को बीएसएफ के जवान व अधिकारी पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र देव चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रजनी सिंह भाजपा के उमेश राय, तृणमूल और कांग्रेस के कई नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी। डबसन रोड में विनय की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
Published on:
16 Jan 2019 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
