25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के बरामदे में दिया दो बच्चों को जन्म

- एक बच्चे की हुई मौत, दूसरा बीमार

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal


बर्दवान पूर्व बर्दवान के मंतेश्वर स्थित बामून पाड़ा उच्च विद्यालय के बरामदे में एक महिला ने दो संतानों को जन्म दिया। जिसमें एक की मौत हो गई दूसरा बीमार है। स्थानीय बीडीओ ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। महिला का परिचय नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह स्कूल का समय हो गया था। बच्चों की आवाज से पूरा परिवेश ही गूंज रहा था। अचानक किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। सभी ने जाकर देखा की एक महिला बरामदे में पड़ी है और उसके पास ही दो नवजात पड़े हैं। इसकी खबर चारों ओर फैल गई। मौके पर बामूनपाड़ा के बीडीओ विप्लव दत्त मेडिकल की टीम लेकर स्कूल पहुंचे। टीम की देख-रेख में प्रसूता और दोनों बच्चों को मंतेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया। तत्परता से इलाज शुरू हुआ। सूत्रों के अनुसार अस्पताल ले जाने तक एक बच्चे की मौत हो चुकी था। दूसरे बच्चे की भी हालत खराब है। एक बच्चे का भार 500 ग्राम तथा दूसरे का 700 ग्राम है। प्रसूता को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भिजवाया गया है।

स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप आश ने बताया कि कुछ दिनों से यह महिला को स्कूल के आस-पास घूमते देखा जा रहा था। बच्चों को दिए जाने वाला मिड डे मील उसे भी खाने को दिया जाता था। सोमवार को स्कूल में आने पर सुना की उसने दो बच्चों को जन्म दिया है। सूत्रों क े अनुसार महिला का परिचय नहीं पचा चल पाया है। प्रसूता व दोनों बच्चे ही कुपोषण के शिकार है। प्रसूता कौन है कहां से आई है और बच्चा किसका है कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अस्पताल वालों ने उसे पूछने की कोशिश की पर कमजोरी और प्रसव के कारण उसकी बातें स्पष्ट समझ में नहीं है। डाक्टर ने बताया कि एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था। कमजोरी के कारण और पर्याप्त भोजन न मिल पाने के कारण दोनों ही बच्चे कमजोर थे। जिसके कारण बेटी की मौत हो गई और बेटे की भी हालत गम्भीर है। मां और बेटे का इलाज चल रहा है।