13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के हावड़ा सदर अध्यक्ष की हत्या की धमकी वाला फोन

- उनकी पत्नी के मोबाइल पर आया था अज्ञात नंबर से फोन- हावड़ा थाना में दायर की शिकायत

2 min read
Google source verification
kolkata

भाजपा के हावड़ा सदर अध्यक्ष की हत्या की धमकी वाला फोन

हावड़ा

भाजपा के हावड़ा सदर के अध्यक्ष सुरजीत साहा को जान से मारने की धमकी वाला फोन आने से हडक़ंप मच गया। उनकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया था। बुधवार की रात को साहा ने हावड़ा थाने में लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पहले ही मेल के माध्यम से की गई थी।

सुरजीत ने बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरा फोन पहली बार सोमवार को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे पति भाजपा में हैं, वह बार बार मीडिया के सामने आ रहे हैं। उनकी हत्या कर दी जाएगी। उन्हें सावधान कर दो। बुधवार को भी फोन आया। इसके बाद ही हावड़ा सदर के अध्यक्ष ने थाने में लिखित तौर पर शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिस अज्ञात नंबर से फोन आया उसकी पूरी डिटेल उन्होंने थाने को दे दी है। उन्होंने कहा कि हावड़ा शहर में भाजपा के लगातार आंदोलन के कारण कुछ लोग घबरा गए हैं, इसलिए हो सकता है कि उन्हें डराने के लिए इस तरह के फोन किए जा रहे हों। वे घबराने वाले नहीं हैं।
भाजपा हावड़ा सदर के महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस तत्काल उक्त फोन के बारे में पता लगाए नहीं तो भाजपा समर्थक चुप नहीं बैठेंगे।

मतदान करने दिया तो तृणमूल की पराजय निश्चित: मुकुल

हुगली
आरामबाग लोकसभा केन्द्र में कानून व्यवस्था नहीं है। अगर लोकसभा चुनाव में जनता को मतदान करने दिया गया तो तृणमूल कांग्रेस की पराजय निश्चित है। भाजपा नेता मुकुल राय ने यह बात कही। वे बुधवार को हरिपाल के मालिया स्थित काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सभागार में भाजपा कर्मी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। राय ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र है कि नहीं यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिया है कि बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए यात्रा होगी। जिससे आम जनता को जोड़ा जाएगा। यात्रा राज्य की सभी ४२ लोकसभा व २९४ विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी। उन्होंने कहा कि २०१९ में होने वाले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार की शुरुआत होगी। सिंगूर प्रसंग में उन्होंने कहा कि वहां के कृषक जानते है कि मुख्यमंत्री कितना भी कह ले लेकिन सिंगूर में कृषि नहीं हो सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे तृणमूल से डरे नहीं। तृणमूल कांग्रेस जनता को रोक नहीं सकती है।