25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमानत लेने दुर्गापुर अदालत पहुंचे भाजपा नेता जय बनर्जी

दुर्गापुर

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

जमानत लेने दुर्गापुर अदालत पहुंचे भाजपा नेता जय बनर्जी

जमानत लेने दुर्गापुर अदालत पहुंचे भाजपा नेता जय बनर्जी

दुर्गापुर
दुर्गापुर के काकंसा थाना अंतर्गत सरस्वतीगंज में वर्ष2018 के 24 नवंबर को बीजेपी नेता संदीप घोष को कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। संदीप घोष एक सभा को समाप्त कर घर लौट रहे थे तभी हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुर्गापुर शहर में आंदोलन शुरू किया गया था। उस समय सिटी सेंटर में विरोध प्रदर्शन बीजेपी की ओर से की गई थी। जिसमें भाजपा के जय बनर्जी अभिनेता वहां पहुंचे थे और अपने वक्तव्य में कहा था कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद ही 14 नंबर वार्ड पार्षद एमआईसी राखी तिवारी के घर में हमला किया गया था। 2018 के 14 दिसंबर को दुर्गापुर थाने में जय बनर्जी के नाम पर शिकायत दर्ज हुई थी। भारतीय संविधान के 153/156 धारा के तहत मामला किया गया था। उसी मामले में बुधवार की सुबह जमानत लेने के लिए दुर्गापुर अदालत में जय बनर्जी अपने अधिवक्ता देवाशीश राय के साथ पहुंचे थे। न्यायाधीश सुजय सरकार ने जमानत को मंजूरी दे दी है। इसी वर्ष दिसंबर की 18 तारीख को फिर दुर्गापुर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। जय बनर्जी के अधिवक्ता देवाशीष राय ने बताया कि १००० के बॉन्ड पर उनकी जमानत मंजूर हुई ।