13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में शीघ्र भाजपा की सरकार बनवाना लक्ष्य- देवश्री चौधरी

कहा, बतौर मंत्री के रुप में सबके लिए करूंगी काम

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata West Bengal

बंगाल में शीघ्र भाजपा की सरकार बनवाना लक्ष्य- देवश्री चौधरी


कोलाकात
मोदी सरकार२ की नव नियुक्त महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देबश्री चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा है कि पार्टी और सरकार दोनों अलग-अलग चीजें हैं। वे मंत्री के तौर पर सबके लिए काम करेंगी, लेकिन पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की महासचिव के तौर पर उनका एक ही लक्ष्य है और वह लक्ष्य पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाना है।
देबश्री चौधरी ने बंगाल के रायगंज से पहली बार सांसद बनीं और पहली बार में ही महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनाई गईं। बंगाल से मोदी सरकार2 में दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। देशश्री मोदी सरकार2 में जिम्मेदारियां निभाने वाली 6 महिला मंत्रियों में शुमार हैं। देवश्री चौधरी के अलावा बंगाल से बाबुल सुप्रियो को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है
देबश्री चौधरी ने कहा कि मैं बहुत आज्ञाकारी शिष्य हूं. मेरे ऊपर कैबिनेट है। कैबिनेट जो भी फैसला करेगा, हम मिलकर उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली मोदी सरकार में महिला विकास पर बड़े पैमाने पर काम हुआ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, गर्भवती महिलाओं के लिए अनुदान, जीरो बैलेंस पर बैक खाते इत्यादी योजनाएं चलाई गी है।