
वकीलों पर हमले के विरोध में भाजपा का मौन जुलूस
वकीलों पर हमले के विरोध में भाजपा का मौन जुलूस
हावड़ा
हावड़ा जिला भाजपा की ओर से वकीलों पर बुधवार को किए गए हमले व लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को मौन जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने मुंह पर काली पट्टी लगा रखी थी। जुलूस की अगुवाई हावड़ा सदर भाजपा के प्रत्याशी रंतिदेव सेन गुप्ता और भाजपा नेता उमेश राय ने की।
मल्लिक फाटक जेल गेट से निकाला गया मौन जुलूस जिला कलेक्टर के कार्यालय के समीप हावड़ा मैदान में समाप्त हुआ। रंतिदेव सेनगुप्ता ने कहा कि लोगों को वकील न्याय दिलाते हैं। वकीलों पर हमले की जितनी निंदा की जाए कम है।
भाजयुमो नेता उमेश राय ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। कोर्ट परिसर में लाठी चार्ज की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रंतिदेव ने अस्पताल में जाकर घायल वकील समीर बसु राय व अन्य से मुलाकात की थी।
जुलूस में भाजपा व उसके संगठनों के नेता अम्बुज शर्मा, विनय अग्रवाल, योगेश सिंह, दुर्गावती सिंह, माधव दे, मानस नाग,सुधीर सिंह,बद्री नारायण सिंह, विश्वरूप शाह विवेक सिंह और सत्येन्द्र यादव शामिल थे।
Published on:
27 Apr 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
