
डियर पार्क में हरिणों की मौज
बोलपुर. बोलपुर के निकट सरकारी अरण्य डियर पार्क में हरिणों की मौज हो गई है। पर्यटकों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी भी पार्क नहीं जा रहे हैं। पार्क में सिर्फ वे ही प्रवेश कर रहे है जो हरिणों की देखभाल करते हैं।
पार्क सूत्रों के अनुसार पार्क को नियमित सेनीटाइज किया जा रहा है। खाना बनाने और देने वाले भी पूरी सुरक्षा के बाद ही उनको भोजन परोस रहे है। तेज गर्मी के कारण हिरण बीमार न पड़ जाए इसके लिए ओआरएस की व्यवस्था की गई है। शांतिनिकेतन के एक पशु प्रेमी उर्मिला गंगोपाध्याय ने कहा कि यह अच्छा है कि हरिण स्वतन्त्र रूप से रह रहे है। पर्यटकों की भीड़ और सेल्फी लेने वालों से त्रस्त हरिण अभी खुश हैं।
बांकुड़ा के गांव में आया हरिण
बांकुड़ा. बांकुड़ा के शालतोड़ा थानान्तर्गत कुकरकुरि गांव में स्थानीय लोगों ने शनिवार की शाम श्वानों ं के चंगुल में फंसे हरिण को बचाकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। उसके बाद वनकर्मियों ने गाँव में पहुँच कर हिरण को बचाया और घायल हरिण का इलाज शुरू किया गया। वन विभाग के रेंज अधिकारी राणा गुहा ने बताया कि हरिण के ठीक होने के बाद उसे बर्दवान के हिरन बचाव केंद्र में भेजा जाएगा।
Published on:
04 May 2020 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
