पश्चिम बंगाल सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अरुंधति घोष ने बताया कि भारतीय डाक ने दो जगहों का गंगाजल बोतल में बंद कर राज्य के 47 पोस्ट आफिसों पर बेचना शुरू किया। इसमें कोलकाता स्थित जीपीओ, हावड़ा, हुगली और सिलीगुड़ी भी शामिल था। कुछ बोतलों में ऋषिकेश और कुछ बोतलों में गंगोत्री की गंगा का पानी भरा गया था। गत रविवार को इसे दिल्ली में दूरसंचार मंत्री रविशंकर और रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा ने लांच किया था और मंगलवार को सभी बोतलें बिक गईं। भारतीय डाक ने 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की बोतलें जारी की थी।
घोष ने बताया कि लोगों की मांग बहुत है। हम लोग उनकी मांग पूरी नहीं कर पाए। सबसे अधिक मांग 200 मिलीलीटर वाली बोतल की है।
कोलकाता में पहले ही दिन ऋषिकेश के गंगाजल की 15 बोतलें बिक गईं। सिलीगुड़ी में कुछ ही मिनटों में 200 मिलीलीटर गंगाजल की पांच बोतलें बिक गईं।
घोष के अनुसार ऋषिकेश के गंगाजल से भरी 200 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 15 रुपए और 500 मिलीलीटर गंगाजल की बोतल 22 रुपए में उपलब्ध है, जबकि गंगोत्री के जल वाली 200 मिलीलीटर बोतल की कीमत 25 रुपए और 500 मिलीलीटर बोतल की कीमत 35 रुपए रखी गई है।
ऑन लाइन भी खरीदा जा सकता है गंगाजल
घोष ने बताया कि भारतीय डाक ने बोतल बंद गंगाजल ऑन लाईन भी बेचने की व्यवस्था की है। इच्छुक व्यक्ति ऑन लाइन भी बोतल बंद गंगाजल का ऑर्डर कर सकता है। भारतीय डाक विभाग आकर्षक बक्से में गंगाजल की बोतलें ग्राहक के घर तक पहुंचा देगा। ऑन लाईन गंगाजल मंगवाने वालों को कुछ अधिक पैसे देने पड़ेंगे।