
ब्रिटानिया इंजीनियरिंग लि. के मजदूरों का प्रदर्शन
टीटागढ़. उत्तर 24 परगना जिले की टीटागढ़ ब्रिटानिया इंजीनियङ्क्षरग लिमिटेड के श्रमिकों ने गुरुवार को प्रबंध निदेशक साउदास पाल के कक्ष में विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों का आरोप है कि गत 18 महीने पहले पाल ने कारखाने का दायित्व संभाला था। राज्य सरकार ने इस कारखाने के साथ एक और कारखाने को मिलाकर बेहतर कामकाज कराने को कहा था। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि प्रबंध निदेशक कारखाने में कामकाज को लेकर उदासीन है। श्रमिकों का दावा है कि राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपए कारखाने को नई सिरे से चलाने के लिए दिए थे ताकि दोनों कारखाने सुचारू रूप से चल सके, जबकि प्रबंध निदेशक दोनों ही कारखाने को बन्द करने पर तूले हैं। दूसरी ओर इस बारे में प्रबंध निदेशक पाल ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वे कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव देखा जा रहा है।
पत्नी से मारपीट, किया कमरे में कैद
- पुलिस ने छुड़ाया
न्यूटाउन . अलीपुर कोर्ट की वकील की शिकायत पर उसके पति को उत्पीडऩ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद अली मण्डल है। सूत्रों के अनुसार न्यूटाउन थाना अन्तर्गत हतियारा निवासी मो. अली के साथ प्रिंस अनवर शाह रोड निवासी पीडि़ता की दो साल पहले शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसपर अत्याचार किया जाता था। पति के साथ ही ससुर व देवर भी परेशान करते थे। काम पर जाने से रोकते थे साथ ही मायके वालों से मिलने भी नहीं देते थे। आरोप है कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे ससुराल वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद एक कमरे में बन्द कर दिया। पीडि़ता की मां ने न्यूटाउन थाने को सूचना दी। उसके बाद रात 10 बजे पुलिस ने उसे बन्द कमरे से बाहर निकाला। शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है। पुलिस ससुरालवालों से भी पूछताछ कर रही है।
Published on:
22 Jun 2018 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
