कैसे तंदुरुस्त होगा बड़ाबाजार, पार्क कम, जो हैं वो भी बीमार
महानगर की आर्थिक राजधानी बड़ाबाजार में पार्कों की कमी है। जो पार्क हैं भी उनकी हालत खराब है। कोई हॉकरों से घिरा हुआ है तो कहीं कोई और समस्या है। बड़ाबाजार के लोग सुबह की सैर के लिए विक्टोरिया मेमोरियल जाने को मजबूर होते हैं। वहीं शाम के समय इलाके के बच्चों के खेलने की जगह का अभाव उनके चौतरफा विकास में रोड़ा अटका रहा है।