24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salt lake Accident : कोलकाता के साल्टलेक में बस की तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ से बड़ा हादसा

कोलकाता। सोमवार सुबह कोलकाता (kolkata) की आईटी नगरी कहे जाने वाले साल्टलेक (salt lake) इलाके में भयानक हादसा (accident) हो गया। सेक्टर 5 के कॉलेज मोड़ के पास दो बसें (bus) आपस में रेस लगाती हुई टकरा (hitting) गई। हादसे में अब तक 10 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। bus overturns after hitting another passenger bus in kolkata salt lake

less than 1 minute read
Google source verification
Salt lake Accident : कोलकाता के साल्टलेक में बस की तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ से बड़ा हादसा

Salt lake Accident : कोलकाता के साल्टलेक में बस की तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ से बड़ा हादसा

पुलिस के अनुसार एक ही रूट की दो बसें (bus) आगे निकलने की होड़ में रेस लगा रही थी जिसके कारण केबी 16 रूट की बस (bus) ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने आ रही अन्य बस से टकरा (hit) गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बसें (bus) तेजी से आगे निकलने कि कोशिश कर रही थी जिनमे से एक बस (bus) ने अपना संतुलन खोते हुए पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी और फिर पास चल रही बस (bus) से टकरा गई।

यह घटना (accident) सुबह करीब सात बजे साल्ट लेक सेक्टर-5 के कॉलेज मोड़ के पास हुई। घटना (accident) के समय वहां काफी देर तक यातायात बाधित हो गया। इस दुर्घटना में बस (bus) पलट जाने से यात्री बस (bus) में ही फंस गए और उन्हें निकालने में स्थानीय लोगों ने पुलिस की काफी मदद की। सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दोनों बसों (bus) के चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

bus overturns after hitting another passenger bus in kolkata salt lake