
हावड़ा मैदान से बंद हुई बसें
हावड़ा
हावड़ा थाना इलाके में निजी बस चालक की पुलिस पिटाई का आरोप लगाकर बस चालकों ने सोमवार को बस संचालन बंद कर दिया। हावड़ा मैदान से सियालदह रूट की बसें बंद होने से हावड़ा मैदान बस पड़ाव पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। यात्री परेशान रहे। बस कर्मचारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने तक बस सेवा बंद रखने की घोषणा कर दी। जिसमें सरकारी बसों के चालक, सी रूट, मिनी बस, सहित अन्य रूटों की बसों के कर्मचारी भी शामिल हो गए। खबर लिखे जाने तक मैदान बस पड़ाव से बसों का संचालन बंद था। प्रशासन बस मालिकों व कर्मचारियों से बातचीत कर गतिरोध दूर करने के प्रयास में लगा हुआ है।
बताया जाता है कि हावड़ा मैदान के समीप बंकिम सेतु पर ७१ नंबर रूट का चालक सागर राजबंशी (२८) बस पार्क कर शौचालय गया था। जब वह वापस आया तो उसे पुलिसकर्मी बूथ में ले गए। आरोप है कि वहां उसकी पिटाई की गई। जिससे चालक घायल हो गया। मामले की जानकारी रूट के अन्य कर्मचारियों को बस के कंडक्टर से मिली। बस के कर्मचारियों ने उसे हावड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर रूट के ४० बसों के चालकों ने बंकिम सेतु पर बसें खड़ी कर दीं। इसके साथ ही हावड़ा मैदान से चलने वाली अन्य रूटों की बसों को भी रोक दिया गया। बस बंदी में सी रूट, हावड़ा मैदान से कोलकाता जाने वाले मिनी बस के कर्मचारी भी शामिल हो गए। बंद हुई बसों की संख्या 60से 70तक पहुंच गई। बढ़ता दबाव देखकर बूथ में मौजूद दोषी पुलिसकर्मी फरार हो गए।
बस मालिक अनिल चौबे ने बताया कि बस कर्मचारी की पिटाई के दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
Published on:
11 Feb 2019 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
