8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata: गंगाघाट किनारे कार छोड़ लापता हुआ व्यवसायी…कार से मिला सुसाइड नोट

Kolkata कोलकाता में गंगाघाट किनारे पर एक व्यवसायी अपनी कार छोड़कर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। कार में एक सुसाइड नोट व व्यवसायी की चप्पल मिली हैं। व्यवसायी के बेटे ने साऊथ पोर्ट थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

2 min read
Google source verification
Kolkata

Businessman goes missing after leaving Car at Ganga Ghat at Kolkata

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गंगाघाट किनारे अपनी कार छोड़कर एक व्यवसायी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। उसकी कार में एक सुसाइड नोट व व्यवसायी की चप्पल भी मिली है। घटना साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित जजेज घाट रोड की है। लापता व्यवसायी की पहचान पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित लाउडन स्ट्रीट इलाके के निवासी संदीपन प्रमाणिक (52) रूप में हुई हैं।
सूचना मिलते ही साउथ पोर्ट थाने की पुलिस वहाँ पहुंची और सुसाइड नोट एवं व्यवसायी के चप्पल के अलावा उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के बेटे शानोन प्रमाणिक ने साउथ पोर्ट थाने में पिता के लापता होने की जानकारी देते हुए पुलिस से उन्हें ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। इसके साथ उसने गंगा में पिता द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का भी संदेह व्यक्त किया है। पुलिस भी घटना के बाद से ही लगातार गंगा में गोताखोर को उतारकर लापता व्यवसायी की तलाश में जुटी हुई है।

बैंक की ईएमआई से था व्यवसायी परेशान

पुलिस के अनुसार लापता व्यवसायी पेशे से रोड कांट्रैक्टर है। उसने कुछ जगहों से व्यवसाय के संबंध में लोन ले रखा था। उसकी कार से मिले सुसाइड नोट में लिखा मिला है -‘मेरी मौत के पीछे कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, मेरी मौत के लिए सिर्फ बैंक का ईएमआई जिम्मेदार है’। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि व्यवसायी का पार्क स्ट्रीट के लाउडन स्ट्रीट में घर होने के अलावा एक दफ्तर न्यू टाउन की एक आलीशान इमारत में है। यह भी पता चला है कि हाल ही में उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट का कांट्रैक्ट मिला था।

जांच में पुलिस को पता चला है कि उसका व्यवसाय उतना मंदा नहीं था। फिर आखिर व्यवसायी को इतनी ज्यादा मात्रा में लोन लेने की क्या जरूरत पड़ गयी? लेकिन बैंक से ली गई लोन राशि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैं जिसके चलते व्यवसायी को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।

मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी जजेज घाट रोड की

पुलिस का कहना है कि गंगा में डीएमजी के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम भी लगातार लापता व्यवसायी को पानी में ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में व्यवसायी को अंतिम बार गंगा में उतरते देखा जा रहा है। उसके मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन भी जजेज घाट रोड ही दिखा है। पुलिस का कहना है कि व्यवसायी का सुराग मिलने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल उसे ढूंढ़ने की कोशिश की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इधर व्यवसायी के घर में भी सन्नाटा पसरा हुआ हैं और परिजन संदीपन की वापसी की आस लगाए उनका इंतजार कार रहे हैं।