
तूफान ‘तितली’ से बंगाल में भारी बारिश की संभावना
चक्रवाती तूफान कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों खास कर तटीय जिलों में अगले 48 घंटे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है। तितली के म²ेनजर बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया। तूफान के प्रभाव से समुद्र में उफान की आशंका जताई जा रही है। पर्यटकों एवं मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।सरकार अलर्ट है।
कोलकाता
चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के प्रभाव से कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार दोपहर से बारिश शुरू हो गई। गुरुवार सुबह तक इसके ओडिशा पहुंचने की संभावना है। फिर यह बंगाल में दस्तक देगा। इससे कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों खास कर तटीय जिलों में अगले 48 घंटे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है। तितली के म²ेनजर बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया। तूफान के प्रभाव से समुद्र में उफान की आशंका जताई जा रही है। पर्यटकों एवं मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इधर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तूफान से तबाही की आशंका को दखेते हुए ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन गुरुवार सुबह तक रोक दी है। शालीमार-सिकंदराबाद ट्रेन र² कर दी है। हावड़ा से रात में रवाना होने वाली ट्रेनों का समय परिवर्तित कर दिया गया है।
--
ट्रेन यात्रियों ने किया हंगामा
रात में ट्रेन सेवा बंद किए जाने को लेकर हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों ने बुधवार को जोरदार हंगामा किया। उनका कहना था कि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। बंगाल में तितली तूफान का सर्वाधिक असर कोलकाता, उत्तर एवं दक्षिण २४ परगना, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा-हुगली, झाड़ग्राम में पड़ेगा। अन्य जिलों में भी हल्का प्रभाव रहेगा। तूफान के दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
Published on:
10 Oct 2018 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
