हुगली. जिले के चुंचुड़ा के जगुदास पाड़ा स्थित अयन शील के आवास पर सीबीआइ ने बुधवार को छापेमारी की। सीबीआइ के छह से सात अधिकारियों का एक दल सुबह करीब 10 बजे अयन शील के फ्लैट में दाखिल हुआ।
इसके अलावा, सीबीआइ अधिकारी अयन शील के पैतृक घर भी गए। जहां अयन के माता-पिता रहते हैं। ज्ञात हो कि ईडी ने तृणमूल नेता अयन शील के साल्टलेक स्थित आवास की तलाशी के दौरान नगरपालिका नियुक्ति के दस्तावेज मिले थे। 19 मार्च को अयन शील को नियोग भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस भ्रष्टचार की जानकारी ईडी ने कोर्ट को दी।
कोर्ट ने नगरपालिका नियुक्ती में हुए भ्रष्टाचार की जांच का निर्देश सीबीआइ को दिया है। चुंचुड़ा के जगुदास पाड़ा स्थित एबीएस टावर में भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी के फ्लैट की तलाशी के दौरान ईडी को अयन शील का नाम और नगरपालिका में कराई गई भर्ती की जानकारी के दस्तावेज भी मिले थे।