
दार्जिलिंग के पहाड़ पर केंद्रीय सुरक्षा बल का दस्तक
- दार्जिलिंग में दो कम्पनी केंद्रीय बल तैनात
-पहाड़ व समतल के कानून व्यवस्था पर नजर
कोलकाता.
दार्जिलिंग के पहाड़ पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने पहाड़ की विधि व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो कम्पनियां तैनात कर दी है। दार्जिलिंग संसदीय सीट पर 18 अप्रेल को चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए पहाड़ पर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार जोरशोर से चल रहा है। इस संदर्भ में दार्जिलिंग के एसपी अमरनाथ ने बताया कि एक कम्पनी को फांसीदेवा ब्लॉक में रखा गया है जो नक्सलबाड़ी, माटिगाड़ा, खोरीबाड़ी एवं कर्सियांग इलाके में सुरक्षा का दायित्व रखेगी। जबकि दूसरी कम्पनी दार्जिलिंग सदर में तैनात की गई है जो पूरे मिरिक महकमा में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के 312 जवानों को फिलहाल रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की दो कम्पनी पहाड़ और समतल इलाकों में फ्लैग मार्च शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत- नेपाल सीमा वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Published on:
10 Apr 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
