
कोलकाता महानगर में रविवार को महानगर में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश का दौर बुधवार तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए कम दबाव के कारण राज्य भर में नए सिरे से बारिश शुरू हो गई है। उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल तक के सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कई इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दुर्गापूजा की खरीदारी को लेकर रविवार को लोग न्यूमार्केट, श्यामबाजार, गरियाहाट व अन्य शॉपिंग सेंटर में उमड़ पड़े। घने बादलों और रिमझिम की उपेक्षा कर बड़ी संख्या में लोगों ने दुर्गापूजा की खरीदारी की।