
हवाई अड्डे में बदला पार्किंग शुल्क
- आम लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग के नियम व शुल्क में परिवर्तन किया गया है
कोलकाता. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग के नए नियम मंगलवार की शाम से लागू कर दिए गए हैं। यूनतम पार्किंग शुल्क 40 रुपए कर वाहन मालिकों को सहूलियत दी गई है। पहले न्यूनतम शुल्क 110 रुपए था। अधिकारियों का मानना है कि आम लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग के नियम व शुल्क में परिवर्तन किया गया है।
क्या है नए नियम
- न्यूनतम पार्किंग शुल्क 30 मिनट तक के लिए 40 रुपए
- 30 मिनट से 2 घंटे तक के लिए 100 रुपए
- 2 से 7 घंटे के लिए 100 रुपए तथा 20 रुपए प्रत्येक घंटे के हिसाब जुड़ेंगे
- 7 घंटे से 24 घंटे के लिए 300 रुपए
- सभी वाणिज्यिक वाहनों से प्रवेश शुल्क 60 रुपए लिए जाएंगे जिनमें निजी, सरकारी, हवाई अड्डा प्राधिकरण लाइसेंस प्राप्त भू परिवहन आपरेटरों को प्रवेश शुल्क में छूट होगी
- निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र से बाहर या निर्धारित किए गए समय सीमा यानी प्रवेश समय से 7 मिनट तथा 3 मिनट के बाद 400 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
Published on:
13 Feb 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
