
कोलकाता: डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, मांगा आशीर्वाद
कोलकाता
सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व ‘छठ’ के तीसरे दिन मंगलवार शम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। विभिन्न तरह के फलों एवं जलते दीपक से भरे कलसूप लिए नदी/तालाब के पानी में खड़ा होकर छठव्रतियों ने भक्ति एवं श्रद्धा के साथ सूर्यदेव का पूजन किया। बुधवार सुबह छठव्रती उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके साथ चार दिवसीय महापर्व समाप्त हो जाएगा। छठव्रती 36 घंटे का उपवास तोड़ प्रसाद ग्रहण करेंगे। छठपूजा को लेकर कोलकाता एवं उपनगरों में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा। सूर्य उपासकों के परिवार के सदस्य सुबह से जहां पूजन सामग्री/फल वरैरह खरीदने में व्यस्त दिखे, वहीं सामाजिक/स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य गंगाघाट एवं गंगाघाट जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई करने में सक्रिय दिखे। जगह-जगह पर गली- मुहल्ले में छठ पूजा के गीत बज रहे थे। ‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., बन ना बलमजी कहरियां, दौरा घाटे पहुंचाई..., पटना से केरवा मंगइनी, बलका दिहलें जुठियाए...., ... ऊग ये सूरज देव, भईल अरग के बेर’ जैसे छठ पूजा के परम्परागत गीत पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिए थे। आस्था के महापर्व के पहले अघ्र्य के दिन गंगाघाटों पर उमडऩे वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा एवं व्रतियों की सहूलियत के लिए कोलकाता के बाबू घाट, जगन्नाथ घाट , मल्लिक घाट, प्रिंसेप घाट, पाथुरिया घाट, दही घाट, चैन घाट, बीएनआर घाट, बाजेकदमतल्ला घाट, नीमतल्ला घाट में पुलिस एवं कोलकाता नगर निगम की और से हर तरह इंतजाम किए गए थे। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी सक्रिय दिखे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं विभिन्न गंगा घाटों पर घुल-घुम कर सुरक्षा एवं नगर निगम की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही व्रतियों को छठपूजा की बधाई दी। कोलकाता के पूरे राज्य खासकर हिन्दीभाषी बहुल इलाके जैसे- हावड़ा, उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़, बैरकपुर, श्यामनगर, जगदल, कांकीनाड़ा, नैहाट्टी, काचारापड़ा, आगरपाड़ा, दक्षिणेश्वर,राजारहाट दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज, महेशतल्ला, बांसद्रोणी, बर्दवान, मालदह, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, सिलिगुड़ी में भी छठपूजा की धूम रही। चारो ओर आस्था का बयार बहते दिखा।
Published on:
13 Nov 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
