
छठपूजा: गंगातटों पर आस्था की भीड़
कोलकाता
छठपूजा के पहले दिन सूर्य पूजन के लिए मंगलवार शाम कोलकाता के गंगातटों पर आस्था की भारी भीड़ उमडी़। अघ्र्य देने वाले व्रतियों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने पावन बेला में गंगा में पवित्र डुबकी लगाई और अस्ताचलगामी सूर्य को नमन किया। बाबू घाट, जगन्नाथ घाट , मल्लिक घाट, प्रिंसेप घाट, पाथुरिया घाट, दही घाट, चैन घाट, बीएनआर घाट, बाजेकदमतल्ला घाट, नीमतल्ला घाट अदि पर श्रद्धालओं की भारी भीड़ देखने को मिली। चारों ओर मेले जैसा माहौल था। गुब्बारे वाले, खिलौने वाले रंग-रंग के गुब्बारे एवं खिलौने लेकर खड़े थे। मनाही के बावजूद श्रद्धालु रूक-रूक कर पटाखे भी फोड़ते दिखे। गंगातटों पर लोग आस्था के अलग-अलग रंग में रंगे नजर आए। कुछ लाउड स्पीकर में बजाए जा रहे छठ के भक्ति गीत पर गुनगुनाते हुए तो कुछ बाजे के धुन पर नाचते हुए नजर आए। गंगातटों पर लाइटिंग की आकर्षक व्यवस्था की गई थी। रंग-बिरंगे लाइटों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था। जिन श्रद्धालुओं के घर गंगा तट से काफी दूर हैं, वे श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए गंगा तट पर ही ठहर गए। घाटों पास समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से बनाए गए शिविर में रात गुजारे। शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित कर घर वापस आए।
-------------------------------
आस्था और भक्ति के अलग-अलग रंग
कोलकाता
सूर्य उपासना के महापर्व में आस्था और भक्ति के तरह-तरह के रंग दिखे। कुछ श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ तो, कुछ छठव्रती भुंईपरी (जमीन पर दंडवत करते ) करते गंगाघाट जाते हुए तो कुछ किन्नर नचाते हुए गंगातट पहुंचते नजर आए। छठपूजा में भुंईपरी और किन्नर नचाने का महत्व है। श्रद्धालु छठी मइया से मनोकामना पूर्ण करने आर्शीवाद मांगा। कोई पुत्र मांगता है तो कोई परिवार में बीमार चल रहे लोगों के निरोग होने की कामना करता है, कोई अन्न-धन-लक्ष्मी मांगता है। साथ ही मनोकामना पूरी होने पर अगले साल गाजे-बाजे के साथ अथवा किन्नरों को नचाते हुए गंगा तट आने का वायदा करते हैं। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे से ही छठव्रती पूजन सामग्री लेकर अपने घरों से गंगा घाटों के लिए निकल पड़े। गंगातटों की ओर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ देख पुलिस ने समय-समय पर महानगर की कुछ सडक़ों पर ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया।
Published on:
13 Nov 2018 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
