26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री बंगाल में …..का-का और दिल्ली में करती हैं बा-बा, किसने कहा ऐसा? जानिए यहां—-

WEST BENGAL NEWS: Chief Minister does ..... ka-ka in Bengal and ba-ba in Delhi, who said this? Know here ----प्राथमिक शिक्षक समिति (पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा) वार्षिक साधारण सम्मेलन में वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने किया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री बंगाल में .....का-का और दिल्ली में करती हैं बा-बा, किसने कहा ऐसा? जानिए यहां----

मुख्यमंत्री बंगाल में .....का-का और दिल्ली में करती हैं बा-बा, किसने कहा ऐसा? जानिए यहां----

कोलकाता/खडग़पुर. मुख्यमंत्री बंगाल में का-का और दिल्ली में बा-बा करती हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना के कालीतल्ला के सुपर मार्केट परिसर में निखिल बंग प्राथमिक शिक्षक समिति (पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा) के वार्षिक साधारण सम्मेलन में वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इन दिनों का-का वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री केवल बंगाल में ही का-का करती हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आगे बा-बा करती हैं। सुजन ने कहा कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली गई थी वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि एनआरसी को लेकर कोई बात नहीं हुई तो फिर अहम सवाल यह है कि मुख्यमंत्री दिल्ली क्यों गई थीं? दरअसल मुख्यमंत्री कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी को रोकने और भतीजे को कानून की हथकड़ी से बचाने गई थीं। लेकिन इसके उल्टे उनके दिल्ली यात्रा से देश सहित बंगाल में सीएए कानून लागू कर दिया गया।