
कोलकाता. बांग्लादेश पर चक्रवाती हवा के मिजोरम की ओर बढ़ जाने के कारण कोलकाता समेत जिलों में फिर से सर्दी वापस लौट आई। पिछले 24 घंटे के भीतर कोलकाता में पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। गुरुवार की सुबह पारा सामान्य से 2 डिग्री कम 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने कोलकाता समेत जिलों में अगले 48 घंटे तक सर्दी का सितम जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती हवा का प्रभाव कम होने के साथ ही पारा फिर लुढ़क गया है। इससे कोलकाता समेत उत्तर व पश्चिमांचल के जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि दार्जिलिंग में पारा 3, कलिम्पोंग में छह, पुरुलिया में 8 और बांकुड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस पर थमा हुआ है। जबकि मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर व सिउड़ी में 10 तथा रायगंज, कृष्णनगर, बारासात, डायमण्ड हार्बर, तमलुक और हुगली में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट में 13 और कूचबिहार में पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया।
शीतलहर की राह में बाधक बना कोहरा-
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों शीतलहर जारी है। वहीं राज्य में जलीय वाष्प के कारण कोलकाता समेत राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड की शीतलहर घने कोहरे के कारण बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रही है।
वैसे राज्य में मकर संक्राति के बाद सर्दी धीरे धीरे कम होने वाले लगती है। मौसम विभाग के अनुसार ताजा स्थितियांे के मुताबिक 20 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है।
Published on:
18 Jan 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
