25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकुल की करीबी अर्चना से सीआईडी ने की पूछताछ

राज्य खुफिया एजेंसी सीआईडी ने दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी सांसद ऋतव्रत बनर्जी के मामले में अर्चना मजूमदार नामक

2 min read
Google source verification
ritrabrath banerjee

कोलकाता. राज्य खुफिया एजेंसी सीआईडी ने दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी सांसद ऋतव्रत बनर्जी के मामले में अर्चना मजूमदार नामक एक महिला से उसके फ्लैट निजाम पैलेस में पूछताछ की। अर्चना पर पीडि़ता को फोन पर धमकाने तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने का आरोप है।


अर्चना तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय की करीबी मानी जाती है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट की एक युवती ने माकपा के बहिष्कृत राज्यसभा सांसद ऋतव्रत पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच सीआईडी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि सीआईडी की पांच सदस्यीय दल गुरुवार को निजाम पैलेस जाकर अर्चना से कई घंटों तक पूछताछ की। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि अर्चना ने बालूरघाट की पीडि़ता युवती को फोन कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी। अर्चना ने उससे सांसद ऋतव्रत से रफादफा करने की बात भी कही थी।

जिसका युवती ने सीआईडी से शिकायत भी की है। उक्त शिकायत के आधार पर ही सीआईडी ने गत २३ अक्टूबर को अर्चना के नाम नोटिस जारी कर २५ अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन आने को कहा था। अर्चना ने भवानी भवन जाने की असमर्थता जताते हुए कहा था कि वह निजाम पैलेस में ही पूछताछ के लिए तैयार है।

पूछताछ के बाद अर्चना ने संवाददाताओं को बताया कि वह मामले में जांच अधिकारी को हर संभव सहयोग करेंगी। उसने पीडि़ता युवती को फोन पर धमकी देने के आरोप को आधारहीन बताया। अर्चना ने पीडि़ता से खुद को मुकुल राय का करीबी बताया था।


ऋतव्रत की प्रेमिका दुर्वा भवानी भवन में
इधर, मामले के आरोपी सांसद ऋतव्रत बनर्जी की प्रेमिका दुर्वा सेन गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन में जांचकर्ता अधिकारियों से मुलाकात की। सीआईडी अधिकारियों ने दुर्वा से बुधवार को करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी। ऋतव्रत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ही सीआईडी ने दुर्वा को तलब किया था।