34 गिरफ्तार, 20 हजार किलो अवैध पटाखे जब्त
जिले भर में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान तेज
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज के पटाखा कारखाने में ब्लास्ट के बाद तीन जनों की मौत के मामले की सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है। अब तक पुलिस ने 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 20 हजार किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। डायमंड हार्बर जिला पुलिस के एडिशनल एसपी अर्क बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में जिले भर में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। विपक्षी दलों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। रविवार की रात बजबज के चिंगरीपोटा गांव में अवैध पटाखे के कारखाने में हुए विस्फोट और अग्निकांड में तीन जनों की मौत हो गई थी। इधर, पुलिस अभियान के बाद गांव के पुरुष इलाका छोड़ कर चले गए हैं। पटाखा निर्माता और कारखानों के संचालकों में पुलिस कार्रवाई का डर समाया हुआ है।
—
ज्यादातर घरों में बनाए जाते हैं पटाखे
इलाके की महिलाओं के मुताबिक चिंगरीपोटा गांव में पटाखा निर्माण इकाइयां कुटीर उद्योग की तरह काम कर रही हैं। घर-घर में पटाखे बनाए जाते हैं। रविवार की रात दुर्घटना से आग लग गई। महिलाओं के मुताबिक ज्यादातर लोगों के पास पटाखे बनाने के लाइसेंस नहीं हैं। महिलाओं ने यह भी दावा किया कि पुलिस को सारी बातें पता है।
—
फॉरेंसिंक की टीम पहुंची घटनास्थल पर
इधर, सीआइडी के मामले की जांच संभालने के बाद फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही सीआइडी के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में पांच लोगों की टीम भी घटनास्थल की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि किस तरह के रसायन का इस्तेमाल कर पटाखे बनाए जाते थे।
—
पुलिस पर अति सक्रियता का आरोप
पटाखा निर्माण इकाइयों के संचालक पुलिस की अति सक्रियता से गुस्से में हैं। उनका कहना है कि बिना लाइसेंस चेक किए ही पुलिस ने हजारों किलो पटाखे जब्त किए हैं। व्यापारियों ने चिंगरीपोटा के नंदरामपुर गांव में प्रदर्शन भी किया।
—
रूस-यूक्रेन युद्ध से ज्यादा ब्लास्ट बंगाल में: शुभेंदु
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में लगातार हो रहे विस्फोट की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से की। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में रूस ने यूक्रेन की धरती पर जितने बम गिराए, उससे कहीं ज्यादा विस्फोट बंगाल में हुए हैं।
—
बजबज की आग दुर्घटना: कुणाल
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पटाखा कारखाने में दुर्घटनावश विस्फोट हुआ है। पटाखा कारखाने में बारूद नहीं मिलेगा तो क्या बिरियानी का मसाला मिलेगा। दुर्घटना पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
—
अब तृणमूल नेता के घर में धमाका
बीरभूम के दुबराजपुर में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर में रखे बम में हुए विस्फोट से उनके घर का एक हिस्सा उड़ गया। घटना पदुमा ग्राम पंचायत के घोपारा गांव में सोमवार को हुई। स्थानीय व पुलिस सूत्रों के मुताबिक विस्फोट तृणमूल नेता शेख शफीक के घर में हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर दुबराजपुर थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि शफीक के घर की सीढिय़ों के पास बम रखे गए थे। जिनमें विस्फोट हो गया। घटना के बाद एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बजबज इलाके में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस। पत्रिका