
डेंगू पैर पसार रहा
हावड़ा नगर निगम की ओर से साफ-सफाई को लेकर किए गए दावे पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे। जबकि डेंगू पैर पसार रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नालियों की सफाई ठीक तरीके से नहीं की जा रही जिसकी वजह से नालियों का पानी सडक़ों के ऊपर से बह रहा है। इस तरह का नजारा शनिवार सुबह कई जगह पर देखने को मिला। उत्तर हावड़़ा की सबसे व्यस्त सडक़ सलकिया स्कूल रोड पर नालियों का पानी सडक़ के ऊपर बह रहा। आम लोग इसके ऊपर से जाने को मजबूर हैं। व्यस्त सडक़ से उत्तर के विधायक सहित हावड़ा नगर निगम बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के सदस्य गुजरते है लेकिन उन्हें यह दिखाई नहीं देता है। हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत उत्तर हावड़ा में नया निर्माण होने पर सबकी नजर पड़ती है। नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
लोगों ने कहा, नालियां जाम
स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सलकिया स्कूल रोड की नालियां जाम पड़ी हैं। इसकी सफाई करने कोई नहीं आ रहा। ऐसे में डेंगू जैसी बीमारी हर जगह पांव पसार रही है। ऐसे मेंं हावड़ा नगर निगम जाम पड़ी नालियों की सफाई अविलंब करानी चाहिए।
वार्ड के पूर्व पार्षद गौतम चौधरी उर्फ दिलू का कहना है कि वार्ड के लोग उनसे शिकायत करते हैं उसके बाद वे इसकी जानकारी निगम के सफाई अधिकारी को दे देते हैं। पूर्व पार्षदों के पास वर्तमान समय में सीधे तौर पर काम कराने की व्यवस्था नहीं है। जहां-जहां नालियां जाम पड़ी है आम जनता जब शिकायत करती है तो इसकी जानकारी वे निगम के बोरो नंबर दो के सफाई विभाग को दे देते हैं अब उसकी सफाई का जिम्मा निगम सफाई कर्मचारियों का होता है।
इन जगहों पर हालात खराब
दूसरी ओर रामलाल मुखर्जी लेन, भैरव दत्त लेंन, किंग्स रोड, रोज मेरी लेन, डबसन लेन, डबसन रोड सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां नालीयां जाम पड़ी है। उसकी सफाई का कोई इंतजाम हो रहा है। निगम के वार्ड नंबर 15 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद अनूप चक्रवर्ती का कहना है कि आम जनता उनसे जब शिकायत करती हो तो आम जनता की शिकायत से हो निगम कार्यालय को सूचित कर देते हैं। साफ सफाई का पूरा जिम्मा हावड़ा नगर निगम के अधीन है। कभी-कभी वो खुद भी सफाई कर्मचारियों को लेकर सफाई करा देते। पूर्व पार्षद मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि जिस इलाके में डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं वहां पर निगम कर्मचारी सक्रिय हो जा रहे हैं। नगर निगम के चुनाव नहीं होने का कारण पूर्व पार्षदों के पास सिर्फ शिकायत करने का अधिकार बचा है।
अभी कुछ दिन पूर्व बारिश के पहले नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की गई थी। नालियों से गंदगी और मिट्टी निकाले गए थे। नालियों के जाम होने का मुख्य कारण प्लास्टिक है। आम लोग घर का सारा कचरा प्लास्टिक में बांधकर सफाई कर्मचारी को न देकर नालियों में सीधा फेंक देते हैं। जिसकी वजह से नालियां जाम हो जा रही। उसके बावजूद भी आम लोगों से शिकायत मिलनी के बाद निगम विभिन्न जगहों पर नालियों की सफाई करा रहा है।
सैकत चौधरी, उपचेयरमैन हावड़ा नगर निगम
Published on:
13 Nov 2022 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
