scriptकोयला घोटालाः ईडी का समन टाल गए अभषेक, नहीं हुए हजिर | Coal scam: Abhishek did not appear before ED officials | Patrika News
कोलकाता

कोयला घोटालाः ईडी का समन टाल गए अभषेक, नहीं हुए हजिर

सोमवार को अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे लम्बी पूछताछ की गई थी। वे कई सवालों का जवाब नहीं दिए थे। इसलिए उन्हें समन जारी कर बुधवार को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था…

कोलकाताSep 09, 2021 / 12:31 am

Ashutosh Kumar Singh

कोयला घोटालाः ईडी का समन टाल गए अभषेक, नहीं हुए हजिर

कोयला घोटालाः ईडी का समन टाल गए अभषेक, नहीं हुए हजिर

कोलकाता
ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों के समक्ष हाजिर नहीं हुए। ईडी ने कोयला घोटामे में पूछताछ के लिए उन्होंने दिल्ली तलब किया था। ईडी सूत्रों के अनुसार सोमवार को अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे लम्बी पूछताछ की गई थी। वे कई सवालों का जवाब नहीं दिए थे। इसलिए उन्हें समन जारी कर बुधवार को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया था। हालांकि सोमवार की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया के समक्ष जांच में पूरा सहयोग करने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अपनी जानकारी और समझ के अनुसार उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया है।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी दोनों को जल्द ही फिर से समन जारी किया जाएगा।
कोयला घोटाले से डुड़े मॉनी लाउंड्रिंग मामले अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि अभिषेक की पत्नी और उने ससुराल पक्ष के लोगों की दो कंपनियों को कोयला तस्करी की काली कमाई का मोटा हिस्सा ट्रांस्फर किया गया है।

Home / Kolkata / कोयला घोटालाः ईडी का समन टाल गए अभषेक, नहीं हुए हजिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो