18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, संक्रांति तक सताएगी सर्दी

महानगर में सर्दी के पिछले 5 साल का रिकॉर्ड (न्यूनतम तापमान) टूट गया। कोलकाता में रविवार रात में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

2 min read
Google source verification
Kolkata, West Bengal

कोलकाता.

सिक्किम में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम बंगाल में जारी सर्द हवाओं से सामान्य जीवन प्रभावित होने के साथ कोलकाता में रविवार रात पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3 डिग्री कम) पर लुढक़ा और इसके साथ ही महानगर में सर्दी के पिछले 5 साल का रिकॉर्ड (न्यूनतम तापमान) टूट गया। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मौसम विभाग ने फिलहाल मकर संक्रांति तक कड़ाके की सर्दी पडऩे की भविष्यवाणी की है। कोलकाता में इससे पहले २०१४ से २०१७ तक ११ डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान रहा था। उधर राज्य में कई स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 7 डिग्री कम रहा। गंगा के मैदानी इलाकों और बंगाल के उप-हिमालयी हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिनों के लिए शीत लहर की स्थिति उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और गंगा के पश्चिम बंगाल के हिस्सों पर प्रबल रहेगी। घने कोहरे, कम तापमान के कारण रेल और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही।
---राज्य में कहां-कितना लुढक़ा पारा

बंगाल में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस जलपाईगुड़ी में दर्ज किया गया, जबकि कूचबिहार 3. 9 डिग्री से अधिक दूरी पर आ गया है। श्रीनिकेतन में 6.8, दुर्गापुर में ७.५, आसनसोल में ७.८, मिदनापुर में ९.१, मालदह में 5.7 डिग्री, बहरामपुर में 7, बर्दवान में ५.६, बांकुड़ा में 8.6, दीघा में 9.5, पुरूलिया में ७.८ और डायमंड हार्बर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया।
---आधी रात से कोहरा
सार्वजनिक स्थानों पर धूप निकलने के बाद ही लोग पार्को में पहुंचे। बच्चों ने छुट्टी होने के चलते भरपूर आनंद लिया। आधी रात से घना कोहरा गहराने लगा था, जो निरंतर सुबह तक बना रहा। बादलों की ओट से जैसे ही सूरज निकला उसकी तेज किरणों ने कोहरे को धीरे-धीरे गायब कर दिया।
-- कोहरे के कारण पहियों की रफ्तार धीमी
कोहरे के कारण रेलगाडिय़ों और सडक़ों पर वाहनों की धीमी रफ्तार के कारण लोगों को समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। हावड़ा-सियालदह आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें तय समय से कई घंटे विलंब से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ और रेल मार्ग पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।