
रंग काला तो जला दिया पत्नी को
खडग़पुर. खडग़पुर थाना अंतगर्त पति पर पत्नी को जलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पत्नी का रंग काला होने के कारण उसे जलाकर मारने की कोशिश की गई। बुरी तरह जली हालत में विवाहिता को मिदनापुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। चकमकरामपुर गांव केसौरभ माइती की शादी श्रावणी माइती के साथ 3 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही सौरभ अपनी पत्नी का रंग काला होने पर उलाहना दिया करता था। इसे लेकर दोनों में कलह बढऩे लगी। एक बार सभी ने मिलकर एक दूसरे के साथ बात कर आपस में सुलह की। मायके वालों का आरोप है कि सोमवार को ससुराल पक्ष के घर के समीपवर्ती पड़ोसियों ने उन्हें विवाहिता के जलने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पति और सास पर जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
जंगल में आम तोडऩा पड़ा महंगा
--हाथी ने सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटका, मौके पर ही मौत
लालगढ़. झाडग़्राम के लालगढ़ के आमलिया गांव में जंगल में आम तोडऩे गए एक व्यक्ति को हाथी ने सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगेश्वर महतो (60) के रूप में हुई। दलमा जंगल से कुछ हाथी आमलिया के जंगल में आए थे। तीन हाथी जंगल में ही रह गए थे। रोजाना की तरह सोमवार सुबह बंगेश्वर कुछ लोगों के साथ जंगल में आम व पत्ते बटोरने गया था। तभी एक हाथी अचानक उसके सामने आ गया। हाथी को सामने देख उसने भागने की कोशिश की, पर इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।
Published on:
28 May 2018 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
