18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़: अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश चल रही है। इसके लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़: अभिषेक

कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़: अभिषेक

बंगाल में विकास बाधित करने की कोशिश
राज्य के प्रति भेदभाव के खिलाफ नहीं बोलते अधीर
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ममता बनर्जी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश चल रही है। इसके लिए कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है। मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्रति भेदभाव के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं। अभिषेक ने कहा कि कांग्रेस और माकपा का भाजपा के साथ गठजोड़ है। क्या आपने कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को बंगाल के लिए महीनों से रुके केंद्रीय फंड को तत्काल मुहैया करने के बारे में बात करते देखा है? वे इस पर बात नहीं करेंगे।
--
नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना
तृणमूल नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी टीएमसी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापे मारने की धमकी देते रहते हैं। आश्चर्य है कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा के कुछ नेता जांच एजेंसियों के दायरे में क्यों नहीं आते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को गद्दार और मीर जाफर करार देते हुए चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के भाजपा में जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस ने शुभेन्दु से सांठगांठ कर रखी है। कुछ दिन पहले खुद शुभेन्दु ने सागरदिघी में कहा था कि सनातन धर्म के अनुवाई कमल फूल को वोट दें। मैंने ऐसा कर दिया है कि मुस्लिम भी तृणमूल को वोट नहीं देंगे।
--
सागरदिघी में 27 को उपचुनाव
अभिषेक ने कहा कि अधीर एनआरसी लाने वाले गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ नहीं कहते हैं। केन्द्रीय बल अधीर को सुरक्षा दे रही है। मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में 27 फरवरी को उपचुनाव होना है।
टीएमसी विधायक सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा है। माकपा कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।