
कांग्रेस ने दार्जिलिंग में मुनीष तमांग पर खेला दांव
मुकाबला हुआ दिलचस्प
कांग्रेस ने मंगलवार को दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया। पार्टी ने मुनीष तमांग को दार्जिलिंग से उतारा। दार्जिलिंग लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजू बिष्ट को इस बार भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर मुनीष तमांग को मैदान में उतारे जाने के बाद लड़ाई दिलचस्प हो गई है। वे स्थानीय मुद्दों को लेकर लंबे समय से मुखर रहे हैं और क्षेत्र में पृथक गोरखालैंड आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे विमल गुरुंग के भी खासमखास रहे हैं। गत 28 मार्च को तमांग ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी उन्हें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है। भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग दार्जिलिंग इलाके में चर्चित नेता हैं और क्षेत्र में बीजेपी के सहयोगी के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने पहाड़ों पर सबसे बड़े मुद्दे पृथक गोरखालैंड और गोरखा समुदाय से जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद तमांग ने कहा कि मैं समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। बीते कई सालों से हमारे गोरखा समुदाय ने भाजपा को मौका दिया, लेकिन उसके बदले हमारे समुदाय को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला।
--
मोदी 4 के बाद 7 को भी कर सकते हैं पश्चिम बंगाल का दौरा
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 के बाद 7 अप्रेल को भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। वे सीधे जलपाईगुड़ी पहुंचेंगे। फिर वे कूचबिहार और अलीपुरद्वार जाएंगे। पहले दौर का मतदान 19 अप्रेल को उत्तर बंगाल में निर्धारित है। पहले चरण में कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में चुनाव होंगे। चुनाव से ठीक पहले पिछले रविवार को तूफान से जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के कुछ हिस्सों में कई जगह तबाही हुई है। मोदी 4 अप्रेल को कूचबिहार में सभा करेंगे। फिर वे 7 अप्रेल को राज्य वापस आएंगे। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में यह तय हुआ था कि वे अगले रविवार को पहले बालुरघाट जाएंगे और फिर जलपाईगुड़ी जाएंगे, जहां वे एक रैली करेंगे, लेकिन रविवार की आपदा ने पार्टी को कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है। मोदी के कार्यक्रम में और भी बदलाव हो सकते हैं। पीएम मोदी 7 अप्रेल को शाम 4.30 बजे सीधे जलपाईगुड़ी जाएंगे। वे वहां घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं। बाद में मोदी स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। मोदी ने पिछले महीने पड़ोसी राज्यों बिहार और झारखंड के दौरे के अलावा कई बार बंगाल का दौरा किया था।
Published on:
03 Apr 2024 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
