
सांसद लॉकेट चटर्जी की संकल्प यात्रा को कांग्रेसियों ने रोका
श्रीरामपुर में सामने आए भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ता
- लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में निकाली गई थी भाजपा की सकंल्प यात्रा
- जीटी रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस समर्थक
- पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाला
हुगली
जिले के श्रीरामपुर में रविवार को भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से निकाली गई सकंल्प यात्रा का हुगली की सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय नेतृत्व कर रही थीं। इधर, कांग्रेस समर्थक जी टी रोड पर कांग्रेस नेता सन्मय बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी व पुलिस जुल्म के खिलाफ अवरोध कर रहे थे। उसी दौरान श्रीरामपुर के बटतल्ला से शुरू हुई भाजपा की सकंल्प यात्रा जी टी रोड पर अटक गई। भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों से यात्रा को जाने के लिए रास्ता देने की बात कही। कांग्रेस समर्थक भडक़ उठे। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस समर्थकों में कहा सुनी होते होते हाथापाई की नौबत आ गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग किया और सकंल्प यात्रा आगे बढ़ी।
Published on:
20 Oct 2019 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
