
विधायक दिलीप मंडल और विष्णुपुर थाना के प्रभारी मैनाक बनर्जी पैलान इलाके में ड्रोन कैमरे को उड़ाते हुए।
विष्णुपुर. जिले की विष्णुपुर विधानसभा अंतर्गत 2 इलाकों में कोरोना के 5 मामले पाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती है। लॉकडाउन की पालना और भीड़ पर काबू रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत विधायक दिलीप मंडल ने पैलान इलाके में ड्रोन उड़ाकर की। विष्णुपुर थाना के प्रभारी मैनाक बनर्जी भी मौजूद थे।
थाना के कूलेडाड़ी इलाके में एमआर बांगुर अस्पताल में कार्यरत एक नर्स संक्रमित पाई गई। फिर कालिकापुर इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्य पीडि़त पाए गए। इलाके में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए विधायक ने पुलिस प्रशासन की मदद से ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल का निर्णय लिया है। ड्रोन की मदद से सभी बड़े बाजारों में निगरानी की गई। संक्रमित इलाकों में लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। विधायक दिलीप मंडल ने बताया कि चटा व कुलेडड़ाड़ी के 56 बूथों के 5,600 परिवारों तक 2 सप्ताह का राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
Published on:
25 Apr 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
