16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Alert: घर भेजिए वरना खाना नहीं खाएंगे

- क्वारंंटाइन केन्द्र में रखे युवकों की जिद-रानीगंज के गिरजापाड़ा का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Alert: घर भेजिए  वरना  खाना नहीं खाएंगे

Corona Alert: घर भेजिए वरना खाना नहीं खाएंगे

रानीगंज. नगर के गिरजा पाड़ा स्थित माइनिंग इंस्टिट्यूट क्वॉरंटाइन में रखे गए बाहर के 16 युवकों ने शुक्रवार की दोपहर घर भेजे जाने की जिद पकड़़ ली। भोजनका बहिष्कार किया। श्रमिक अपने घर जाने के लिए रोते, बिलखते, हाथ जोड़ते अनुनय विनय करते देखे गए। खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दीबेन्दू भगत, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, कार्यकारी अध्यक्ष उज्जवल मंडल,महेश खेरिया , तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। मेयर परिषद सदस्य के उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें वापस भेजे जाने की व्यवस्था किए जाने के आश्वासन के पश्चात युवकों ने भोजन किया। मिली जानकारी के मुताबिक 17 दिन पूर्व उड़ीसा से बिहार व झारखंड पैदल जा रहे इन श्रमिकों को रानीगंज पुलिस ने गिरजा पाड़ा में क्वॉरंटाइन किया है। उनके भोजन की व्यवस्था रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स कर रहा है।
हलदर तालाब की सफाई
रानीगंज -वार्ड नंबर 93 के हलदर बांध स्थित बदहाल हलदर बांध तालाब की सफाई शुरूहो गई है। आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दीबेन्दू भगत के नेतृत्व में मोहल्ले के युवकों ने शुक्रवार से सफाई का कार्य आरंभ किया। वार्ड में बुजीर बांध तालाब, कीर्तनया तालाब तथा अन्य कई तालाब है, अधिकांश तालाबों की स्थिति बदहाल है।