
Corona eclipsed at 150-year-old Gangaur fair150 साल पुराने गणगौर मेले पर कोरोना का ग्रहण
Corona eclipsed at 150-year-old Gangaur fair-कोलकाता. कोलकाता के मिनी राजस्थान बड़ाबाजार में 150 साल से होने वाले गणगौर महोत्सव को इस वर्ष संक्षिप्त रूप से मनाने का निर्णय मंगलवार रात को सम्मिलित गवरजा माता कमेटी ने लिया। माहेश्वरी भवन में गोपाल दास चांडक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक में पोस्ता थानाप्रभारी पृथ्वीराज भट्टाचार्य भी मौजूद थे। इसमें कोरोना वायरस पर जारी हुई एडवाइजरी पर विस्तृत चर्चा हुई। जोड़ाबागान थाना प्रभारी रमेश राय चौधरी ने भी बैठक में उपस्थित होकर कहा कि पुलिस प्रशासन इस मेले के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुका था। पर कोरोना के खतरे को देखते हुए और सभी मंडलियों और स्थानीय वासियों की आस्था को देखते हुए इस कार्यक्रम को विस्तृत रूप में न मनाने की सलाह दी गई। इस आयोजन के लिए पुलिस का पूर्ण सहयोग है। सभा मे उपस्थित सभी मंडलियों के सदस्यों ने चर्चा की और गणगौर उत्सव सामान्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। सभी मंडलियां अपनी अपनी कमेटी से विचार कर अपने कार्यक्रम सम्मिलित सभा को देगी। गणगौर को जल पिलाने की रस्म के लिए गणगौर का रथ गंगा तक जाएगा। 80 वर्षो से ज्यादा समय से निम्बूतल्ला चौक में चौथ की रात को गणगौर गीतों का सामूहिक वंदना कार्यक्रम नहीं होगा। गवरजा कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ तृणमूल नेता सपन बर्मन ने गंगा सेवा समिति की ओर से गंगा घाट पर सभी व्यवस्थाएं करने का आश्वसन दिया। सभा का संचालन सम्मलित गवरजा कमेटी के संयोजक गणेश दास चांडक गज्जू ने किया।
Published on:
18 Mar 2020 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
