25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona infection spread in Kolkata: आईआईएम-कलकत्ता में फैला कोरोना संक्रमण, बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

Corona in West Bengal : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। सबसे अधिक कोलकाता के इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ मनेजमेन्ट- कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण से राज्य प्रशासन के कान खड़ा हो गए हैं। सिर्फ आईआईएम-सी के 28 विद्यार्थी कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। स्थिति को देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम की तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona infection spread in Kolkata: आईआईएम-कलकत्ता में फैला कोरोना संक्रमण, बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

Corona infection spread in Kolkata: आईआईएम-कलकत्ता में फैला कोरोना संक्रमण, बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

युवा नहीं दिखा रहे हैं वैक्सिन लेने में दिलचस्पी
कोलकाता
Corona in West Bengal : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। सबसे अधिक कोलकाता के इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ मनेजमेन्ट- कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण से राज्य प्रशासन के कान खड़ा हो गए हैं। सिर्फ आईआईएम-सी के 28 विद्यार्थी कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। स्थिति को देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम की तैयारी शुरू कर दी है।
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि आईआईएम-सी के छात्रों-छात्राओं में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। 28 विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस लिए आईआईएम-सी के कुछ हिस्से को कंटोनमेंट जोन बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आईआईएम-सी के समूचा कैम्पस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के संदिग्ध रोगियों के रखने के लिए होम आईसोलेशन भी बनाया गया है, जिसमें अभी 58 लोग रखे गए हैं। मेयर ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर निगम ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के नमूने कल्याण स्थित एम्स भेजे गए हैं, जिन्हें पहले एक निजी जांच केन्द्र में भेजा गया था।
फिरहाद हकीम ने कहा कि फिर से कोरोना के फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने के अलावा अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और टीका लेना होगा। लेकिन युवा वर्ग कोरोना का टीका लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उनसे आग्रह है कि वे कोरोना का टीका लगाएं।
शिकात सुनने के लिए ऐप जारी
मेयर हकीम ने लोगों की शिकायत सुनने के लिए एक ऐप जारी किया। कोलकाता महानगर का कोई भी नागरिक 8335559911 पर फोन कर उक्त ऐप के जरिए मेयर के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसे सीधे मेयर देखेंगे।